Hathras News: ट्यूबवेल पर मिला बुजुर्ग का शव, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के हसायन थाना क्षेत्र में एक ट्यूबवेल पर बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है जिसकी हत्या का अंदेशा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, गांव नगला पटरी निवासी प्रेमपाल (64) रोजाना की तरह रविवार की सुबह खेत पर बने ट्यूबवेल पर गए थे और शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के बच्चे उन्हें देखने वहां पहुंचे। वहां प्रेमपाल चारपाई पर मृत पड़े थे।
उनके गले पर किसी रस्सी या तार के निशान मिले। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बुजुर्ग का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जे. एन. अस्थाना ने बताया कि बुजुर्ग प्रेमपाल अपने ट्यूबवेल के पास मृत अवस्था में मिले।
उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हत्या की आशंका है क्योंकि उनके गले पर निशान दिख रहे हैं। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भाइयों के बीच जमीन को लेकर कुछ विवाद भी था।
