Bareilly : ऐसे लोगों को न बख्शें, जो बच्चों के हाथों में कलम-किताब के बजाय पत्थर पकड़ाएं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाएं। उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें।

सामान्य नागरिकों के प्रति पुलिस का व्यवहार अच्छा रहे और कठोरता अपराधियों के साथ ही अपनाएं। ऐसे लोगों को बख्शा न जाए, जो बच्चों के हाथों में किताब और कलम के बजाय पत्थर पकड़ा रहे हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग को नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य छह माह में पूरा करने के निर्देश दिए। 

 दोपहर करीब 12.15 बजे शुरू हुई समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली व्यवस्था खराब होने, शहर से लगे देहात क्षेत्र में ट्रांसफार्मर नहीं होने से उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने में दिक्कत होने के मामले उठाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि सभी जेई-एई आदि के साथ समय-समय पर समीक्षा करें और क्षेत्रों की समस्या का निदान कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समस्या की प्रगति रिपोर्ट लेते रहें ताकि कार्य में भी प्रगति नजर आए। नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन योजना के बारे में बताया कि 98 प्रतिशत हाउस होल्ड कनेक्शन करा दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने रोड रेस्टोरेशन कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने नगरीय क्षेत्रों से निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि पहले से एक स्टेडियम है, दो और बनाए जाने हैं। जिस पर भूमि चिह्नांकन कर जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए। सेवायोजन एवं श्रम विभाग को निर्देश दिए कि जो लोग किसी भी रोजगार में लिप्त हैं, उन्हें बेरोजगारी के आंकड़े से हटाएं। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए।

बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में बिजली समस्या बताते हुए ट्रांसफार्मर लगवाने का मामला उठाया। बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल,  विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, सीडीओ देवयानी, एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह आदि जिलेभर के अधिकारी उपस्थित रहे। 

प्रत्येक किसान की एक कृषक पंजिका बनेगी, दर्ज होगा फसल बिक्री और लोन का रिकार्ड
प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा में पाया कि किसान सम्मान निधि के पांच लाख 45 हजार लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में निर्देश दिए कि जो लो क्रॉप लोन लेते हैं, उनका फसल बीमा अनिवार्य रूप से कराएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक किसान की एक कृषक पंजिका बनेगी, जिसमें उसका नाम, नंबर, आधार संख्या, फोटो रहेगी। इसके साथ ही किसान के नाम कितनी जमीन है, कितना लोन लिया है, कितना धान, गेहूं बेचा है आदि सूचनाएं भी उसमें दर्ज होंगी। इसमें नॉमिनी की भी व्यवस्था रहेगी। भविष्य में इसे कृषक स्मार्ट कार्ड में बदला जाएगा और खाद व रसायनों की होम डिलीवरी का भी प्राविधान किया जाएगा। प्रत्येक किसान की एक यूनिक आईडी भी जनरेट होगी। 

एमएलसी ने उठाया रिठौरा सीएचसी का संचालन न होने का मुद्दा 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने रिठौरा सीएचसी के संचालन का मामला जोरशोर से उठाया। कहा कि बिल्डिंग बने कई साल हो गए लेकिन संचालन न होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि तीन स्टाफ नर्स की तैनाती कर दी गयी है। डाक्टरों की तैनाती होनी है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक हर हाल में सीएचसी का संचालन शुरू कराएं। 

अक्टूबर में ओडीओपी में एक नंबर पर आ जाएंगे
बैठक में उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि अक्टूबर में ओडीओपी में एक नंबर पर आ जाएंगे। सीएम युवा योजना में 1170 लोगों को ऋण दिया गया है। प्रदेश में 5वीं रैंक पर बरेली है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में बताया कि सामूहिक विवाह योजना में 910 का लक्ष्य है, 1100 के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 3 नवंबर की तिथि सामूहिक विवाह कराने के लिए निर्धारित की गयी है।  

संबंधित समाचार