Bareilly : डीआईजी से मिले सपाई, किसी निर्दोष पर न हो कार्रवाई, शहर की गंगा जमुनी तहजीब रहे कायम 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बवाल के बाद पुलिस ताबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद पुलिस पर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के आरोप सपा ने लगाए हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी से मिलने पहुंचा। मांग रखी गई कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ का्रवाई नहीं की जाए।

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में डीआईजी अजय साहनी से मिला। जिसमें बरेली की हाल की घटना पर अपनी चिंता प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न की जाए। जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने कहा कि बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा ,इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि गलत और मौका-परस्त तत्वों के बहकावे में न आएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस दौरान डीआईजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, कदीर अहमद,अनीस इंजीनियर , अगम मौर्य, जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, अंबेडकर वाहिनी के सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महानगर महासचिव दीपक शर्मा, शिव प्रताप यादव, उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, असलम खान, विधान सभा अध्यक्ष हसीब खान, संजीव कश्यप, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ओमपाल प्रजापति, डॉ चांद आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज