Food Safety on Wheels: खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू किया अभियान, बेहतर खाने के सामानों की उपलब्धता के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
अयोध्या, अमृत विचार: अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को बेहतर खाद्य पदार्थ खाने को मिले, इसको लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। हनुमानगढ़ी के पास फूड सेफ्टी ऑन व्हील पर खाद्य पदार्थों की चेकिंग करके लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद श्रृंगार हाट के पास की दुकानों से ली गई मिठाई की जांच की गई। इसमें कलर की मात्रा अधिक मिली। खाद्य कारोबार करने वालों को कलर न मिलाने के लिए जागरूक किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एमसी सिंह ने बताया कि यह एक जागरूकता अभियान था। दुकानदारों को सामान की तत्काल जांच करके बताया गया कि उनमें क्या सुधार किया जाना चाहिए। अभियान का मकसद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अच्छा खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो।
ये भी पढ़े : Mahasaptami special: मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि, कथा, रंग और मंत्र
