रामपुर : ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत के बाद मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव आगापुर निवासी 54 वर्षीय हरीश कुमार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था।  बताया जाता है कि शुक्रवार रात को वह बाइक से घर को जा रहा था कि शहजादनगर रेलवे ट्रैक के पास अचानक से ट्रेन आ जाने के कारण उसकी बाइक चपेट में आ गई। जिससे हरीश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था। 

आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े थे। उसके बाद अस्पताल की ओर लेकर भागे। कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जैसे ही शव घर पहुंचा,तो रोना पीटना मचा दिया। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

संबंधित समाचार