फतेहपुर : सुबह-सुबह भर-भराकर गिरा कच्चा मकान, एक की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में रविवार तड़के एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

जाफरगंज क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) दुर्गेश दीप ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के गोझ गांव में रविवार तड़के लगभग चार बजे एक कच्चा मकान अचानक ढह गया और मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गये।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को मलबे से बाहर निकाला और गाजीपुर कस्बे की सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने हीरालाल कुरील (55) को मृत घोषित कर दिया।

दीप ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल कुरील की मां सुखरानी (75), उसकी बेटियों रीना (25), मीना (23) और बेटे योगेन्द्र (18) को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। सीओ ने बताया कि हीरालाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है। 

संबंधित समाचार