UP : खेत में तेंदुआ ने युवक को बनाया निवाला, अधखाया शव मिलने से दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। पशुओं के लिए चारा लेने गए गांव दौदरा निवासी किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे अपना निवाला बना डाला। किसान का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव दोंदरा पंड़ितपुरवा निवासी मुन्नालाल (35) रविवार की सुबह करीब सात बजे मवेशियों के लिए घास लेने खेत में गया था। इसी बीच उसे तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। दोपहर तक घर न लौटने पर परिवारजनों को चिंता हुई। परिजन और ग्रामीण उसे खोजने निकल पड़े। तलाश के दौरान उसका लोकईपुरवा निवासी शंकर के गन्ने के खेत में उसका अधखाया शव बरामद हुआ। तेंदुए ने उसका एक पैर खा लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग के रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, वनरक्षक राजेश दीक्षित आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना का जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों का कहना था कि कई महीनों से तेंदुआ क्षेत्र में देखा जा रहा है। इसकी जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने उसे पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की। आखिरकार तेंदुए ने एक और इंसानी जिंदगी को खत्म कर उसका परिवार बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों को खूब खरीखोटी सुनाई। इसको लेकर अफसरों से उनकी नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन और ग्रामीणों ने तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने और उसे पिंजरे में पकड़ने की मांग की। घटना स्थल पर धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी और रेंजर विपिन चतुर्वेदी भी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लाश का पंचनामा करवाने में सहयोग किया। मुन्नालाल के पीछे तीन बेटियां और दो बेटे हैं। परिजन और परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों में तेंदुए को पकड़ने और आगे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर भी चिंता है। वनक्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा दिलाया जाएगा। तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पेट्रोल पंप पर तेंदुआ देख कर्मियों में हड़कंप
भीरा-लखीमपुर हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेंदुआ के आने से अफरा-तफरी मच गई। तेंदुआ को देखते ही पंप कर्मी जान बचाकर सेल रूम में छिप गए। शोरगुल होने पर तेंदुआ सड़क किनारे गन्ने के खेतों में चला गया।घटना बरम बाबा के निकट स्थित डॉलर फिलिंग स्टेशन की है। पंप स्वामी मनोहर सिंह कलेर ने बताया कि शनिवार की रात तेंदुआ पंप पर अचानक आ धमका, जिससे कर्मचारी संदीप पाल और श्यामू डर के मारे अंदर भाग गए। हल्ला मचाने पर तेंदुआ गुर्राता हुआ खेतों की ओर भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बरम बाबा, दीदारू टांडा, दीवान टांडा और शाहपुर नहर क्षेत्र में तेंदुआ का मूवमेंट देखा जा रहा है। इसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम सुस्त रवैया अपनाए हुए है। वहीं, डिप्टी रेंजर अखिलेश शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब टीम को मौके पर भेजकर स्थिति की जांच कराई जा रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा
पीने के शौकीनों के लिए भी एप, क्वांटिटी और क्वालिटी चेक कीजिए... कुछ कमी मिले तो करें टोलफ्री नंबर पर शिकायत
यूपी में नदियों को नई जिंदगी: गोमती में छोड़े 2 लाख मछली बीज, मत्स्य मंत्री ने शुरू किया मेगा रिवर रैंचिंग अभियान!