बरेली बवाल: हालात होने लगे सामान्य...पुलिस फोर्स धीरे-धीरे हटना शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के चलते शहर के हालात बेहद खराब हो गए थे। बवालियों की गिरफ्तारी करके इन पर अंकुश लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए शहर में 9 हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद धीरे धीरे फोर्स को कम करना शुरू कर दिया गया है। बाहर के जिलों से आई फोर्स को अब वापस भेजा जा रहा है। सुरक्षा के तौर पर अभी भी संवेदनशील इलाकों में अगले आदेश तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगा और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

शहर में बवाल के बाद हालात पर काबू रखने के लिए चार आईपीएस अधिकारियों समेत बरेली जोन के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, समेत अन्य जिलों से करीब 9 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। अब शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस फोर्स को कम करना शुरू कर दिया गया है। बाहर से आने वाली पुलिस फोर्स को भेजा जा रहा है। जिले के सभी थानों की फोर्स भी शहर में तैनात होने से फरियादी भी परेशान हो रहे थे। 

अब हालात सामान्य होने के बाद धीरे धीरे फोर्स को कम किया जा रहा है। हालांकि शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को अभी तैनात रखा जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों को इन क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालात सामान्य होने के बाद बाहर से मंगाई गई फोर्स को वापस भेजा जा रहा है।

 

संबंधित समाचार