बाराबंकी : तीर्थयात्रा के दौरान हुए हादसे की खबर से परिजन बेहाल, मंदाकिनी नदी में गिरी कार, एक की मौत, पांच गंभीर
बाराबंकी, अमृत विचार। तीर्थ यात्रा के दौरान हुए हादसे में जैदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालु की मौत व परिवार के पांच सदस्यों के घायल होने की खबर से मातम पसर गया। एक ओर अपने को खाेने के गम में आंखें छलक पड़ीं तो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ के लिए हाथ उठे। क्षेत्र के लोगों ने दुखी परिवार के गम में शामिल होकर ढाढस बंधाया।
बताते चलें कि केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की तीर्थ यात्रा से लौट रही कार रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड हाईवे पर अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। इस हादसे में जैदपुर कस्बा अंतर्गत मोहल्ला शांति नगर निवासी मुकेश कुमार मौर्य (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज वहीं के अस्पताल में चल रहा।
मुकेश कुमार अपनी पत्नी अंजली मौर्य व बेटी के अलावा लखनऊ के कैसरबाग निवासी भांजे आदि के साथ दो अक्टूबर को कार से केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के लिए तीर्थ यात्रा पर निकले थे। कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। हादसे में घायल सभी लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे की खबर लखनऊ व बाराबंकी में परिवार तक पहुंची तो रोना पिटना मच गया। आस पड़ोस से पहुंचे लोगों ने गम में डूबे परिवार को सांत्वना दी। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम, कलीम अंसारी, अब्दुल तव्वाब, आफताब शफीक, अल्ताफ सभासद, अर्जुन कश्यप, सगीर अंसारी आदि परिवार को ढाढस बंधाते रहे।
हादसे में रायबरेली के युवक की मौत
लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सोमवार शाम हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिला रायबरेली थाना शिवगढ़ के ग्राम जैसनपुर के रहने वाले मनीष पुत्र शिवप्रसाद बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच हाइवे पर भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी फिर बेकाबू होकर खंती में जा गिरा। उधर हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
