Odisha BJP Leader Killed: ओडिशा के बरहामपुर में भाजपा नेता पीताबाश पांडा की गोली मारकर हत्या, मातम और तनाव का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पीताबाश पांडा की अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कल रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पीताबाश पांडा जो पेशे से वकील और ओडिशा स्टेट बार काउंसिल के सदस्य भी थे। उन पर ब्रह्म नगर स्थित उनके आवास के पास हमला किया गया। पुलिस के अनुसार दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर बिल्कुल नजदीक से गोली चलाई। एक गोली उनके सीने में जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस को संदेह है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और वह पेशेवर और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है।" हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, बरहामपुर के सांसद प्रदीप कुमार पाणिग्रही और राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पांडा के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। 

यह भी पढ़ेंः 'मुंह में राम बगल में छुरी'... मायावती का सपा-कांग्रेस पर तीखा प्रहार, दलितों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये का लगाया आरोप

संबंधित समाचार