दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान लखनऊ डायवर्ट, डेढ़ घंटे तक विमान में बैठे रहे यात्री  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विकास। वाराणसी का मौसम मंगलवार सुबह अचानक खराब हो जाने से दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-2211) को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। यह विमान सुबह 4:55 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था और 6:25 बजे वाराणसी पहुंचना था। लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक वाराणसी एयरपोर्ट पर खराब दृश्यता के कारण एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। 

नतीजा यह कि विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। सुबह 6:42 बजे यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहाँ करीब डेढ़ घंटे तक 92 यात्री और क्रू मेंबर विमान में ही बैठे रहे। बाद में मौसम सुधरने पर विमान को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। उधर प्रयागराज एयरपोर्ट पर दोपहर के समय एयरफोर्स द्वारा किए जा रहे अभ्यास के चलते उड़ानों का संचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। 

दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई-5076) को दोपहर 12:20 बजे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और उसे लखनऊ डायवर्ट किया गया, जो 1:15 बजे लखनऊ पहुंची। इसी तरह मुंबई से दोपहर 2:15 बजे प्रयागराज पहुँचने वाली उड़ान (6ई-6937) को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। लखनऊ में दोनों विमान कुछ समय तक खड़े रहे। बाद में प्रयागराज में एयरफोर्स अभ्यास समाप्त होने पर दोनों उड़ानों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं खराब मौसम और एयरफोर्स अभ्यास के कारण यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़े : 

कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर कई आयोजन, कल बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

 

 

 

संबंधित समाचार