UP: सेवानिवृत्त फौजी से 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
आसफपुर/ओरछी, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम के लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्टाचार का क्रम जारी है। लोगों से काम कराने के एवज में रुपये मांगे जा रहे हैं। गुरुवार को टीम ने सेवानिवृत्त फौजी से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है। टीम ने कोतवाली बिसौली में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा इस्लामनगर क्षेत्र के काजी टोला के वार्ड एक निवासी गौरव कुमार सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी हैं। वह तहसील बिसौली के विकास क्षेत्र आसफपुर की ग्राम पंचायत पिपरिया में तैनात हैं। गांव पिपरिया में राशन की दुकान की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक सुरेश कुमार पुत्र राम लाल का प्रस्ताव पास हो गया था। जिसकी फाइल ग्राम विकास अधिकारी दबाए बैठे थे। फाइल आगे बढ़ाने के लिए पूर्व सैनिक से 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
पूर्व सैनिक के कई बार आग्रह करने के बाद भी वह नहीं माने तो पूर्व सैनिक ने बरेली भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम से शिकायत की। ट्रैप टीम के प्रभारी, निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने ग्राम विकास अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की। बुधवार दोपहर में जाल बिछाया। पूर्व सैनिक को पांच हजार रुपये लेकर ग्राम विकास अधिकारी के पास विकास खंड आसफपुर कार्यालय परिसर में बने कमरे पर भेजा।
कमरा ग्राम विकास अधिकारी का था। पूर्व सैनिक ने ग्राम विकास अधिकारी को पांच हजार रुपये दिए वैसे ही दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रभारी ने बताया कि पीड़ित कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार निवासी संगठन के पुलिस उपधीक्षक के मोबाइल नंबर 9454405475 और प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर 9454401653 पर शिकायत कर सकता है। टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
