बाराबंकी : मंच पर खिला बच्चों का हुनर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लूटी महफिल
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। ऐतिहासिक देवा मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर गुरुवार की शाम स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ अनिल सरोज (न्यायिक), खंड शिक्षा अधिकारी देवा श्री सुनील कुमार गौड़, तथा जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
शुभारंभ के साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद रंगीला मारो ढोलना पर उनकी प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के छात्रों ने जा रे हट नटखट पर मनमोहक ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया।

वहीं किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर के बच्चों ने "चटक मटक", वृंदावन जाऊंगी और शिव तांडव जैसे नृत्य प्रस्तुतियों से मंच पर धमाल मचा दिया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय देवा की छात्राओं ने भारत की पहली महिला चिकित्सक आनंदीबाई जोशी पर आधारित प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा।
प्राथमिक विद्यालय सिपहिया के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत "तेरी मिट्टी में मिल जावां" गीत पर प्रस्तुति दी, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय उमापुर संदौली के बच्चों ने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "मिशन शक्ति" पर जागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंकी की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो रे की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
