Bareilly News: वर्दीधारी ही निकला अफीम तस्कर, एएसआई समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जल्द अमीर बनने की चाहत ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

बरेली/सिरौली, अमृत विचार: सिरौली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गुरुवार को ग्राम कल्याणपुर तिराहे पर घेराबंदी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अफीम और कीमती सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा पुलिस का एक एएसआई भी शामिल है। जो जल्द अमीर बनने की चाहत में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार समेत 360 ग्राम अफीम, सोने की चेन समेत अंगूठियां बरामद की है।

सिरौली थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में योगेश कुमार निवासी ग्राम बरसालू थाना बुटाना हरियाणा, मेहरबान निवासी ग्राम ज्योतिसर थाना कुरुक्षेत्र, मोहम्मद हसन और ग्राम ललैज थाना असंध जिला करनाल निवासी थाना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की चौकी ज्योतिसर में एएसआई के पद पर तैनात आरोपी रन सिंह शामिल हैं। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे सामूहिक रूप से धन एकत्र कर अफीम सस्ते दामों में खरीदते थे और महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाते थे। 

एएसआई रन सिंह ने बताया कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर आसानी से नशे की तस्करी करता था। जिससे उसे चेकिंग की कोई परेशानी नहीं होती थी।

संबंधित समाचार