कानपुर: आईआईटी कानपुर में चल रहे सांस्कृतिक युवा महोत्सव में रहा उत्साह, ईडीएम नाइट ने माहौल किया भव्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दूसरे दिन संगीत से जुड़े इवेंट की रही धूम

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में चल रहे युवा सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को संगीत से जुड़े इवेंट ने सभी को आकर्षित किया। डांस, म्यूजिक और गिटार सहित विभिन्न वाद्ययंत्रों के जरिए माहौल को भव्य किया गया। उधर अक्षर में साहित्यिक आयोजन हुए। इनमें बच्चों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य रूप से ऋतंभरा और ईडीएम नाइट ने आयोजन को भव्य किया। अमृत विचार अंतराग्नि का मीडिया पार्टनर है।

संस्थान परिसर में सुबह से ही देशभर से आए कॉलेज व संस्थानों की टीमों की ओर से प्रतियोगिता में जौहर दिखाया जाना शुरू कर दिया गया था। एक ओर युवा प्रतिभा में दंम दिखा रहे थे तो दूसरी ओर अपनी बारी का इंतजार कर रहे टीम के सदस्य प्रैक्टस कर खुद को मांझ रहे थे। इस बीच आयोजन स्थल में प्रैक्टिस के दौरान आ रही गिटार, ड्रम और गीतों की आवाजें बाकियों में उत्साह भर रहीं थी।

cats

उधर साहित्य आयोजन अक्षर में भी संवाद और अभिनय के माध्यम से साहित्यिक रचनाओं को युवाओं तक आसान भाषा में पहुंचाया जा रहा था। देर रात ऋतंभरा में आयोजन के दूसरे दिन 6 टीमों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ईडीएम नाइट में संगीत और नृत्य के बीच माहौल में उत्साह भर दिया गया।          

काम को टालों नहीं, तुरंत करों

अंतराग्नि में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए विभिन्न सामाजिक संदेश दिए गए। इस इवेंट में देशभर से आई 33 टीमों के कलाकारों ने अपने अभिनय को प्रदर्शित किया। इन टीमों में खासतौर पर आईआईटी कानपुर, बीएचयू व दिल्ली विश्वविद्यालय की टीमें प्रमुख रहीं। इन आयोजन में युवाओं की ओर से रोजाना सामने आने वाली समस्याओं पर भी व्यंग्य किए गए। अव्यवस्थाओं और उपेक्षाओं को भी युवाओं ने छुआ।

संवादों के जरिए प्रदर्शन कर रहे टीम के सदस्यों ने भावनाओं को दर्शकों के मन तक पहुंचाया। आयोजन में आईआईटी बीएचयू की टीम की ओर से संदेश दिया गया कि किसी भी काम को टालना कितना हानिकारक हो सकता है। इसी तरह दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स की टीम की ओर से सोसाइटी में डर किस तरह फैलाया जाता है और डर से कारोबार को किस तरह बढ़ाया जाता है उस पर संदेश दिया।

‘जुनून’ में युवाओं का जोश

युवाओं का जोश ‘जुनून’ इवेंट में उमड़ा। इस इवेंट में विभिन्न टीमों की ओर से रॉक बैंड के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस इवेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। इवेंट में शुक्रवार को 8 टीमों की ओर से गिटार, कीबोर्ड, ड्रम सहित अन्य वाद्ययंत्रों के जरिए ईस्टन रॉक म्यूजिक को प्रदर्शित किया गया। बैंड के जरिए ईस्टर्न म्यूजिक  को बॉलिवुड गीतों के साथ मिक्स भी किया गया। खासतौर पर द हंक्स, अपबीट, इक्वीनॉथ, बेपरवाह, रिफ्ट प्लीज जैसे बैंड के साथ मेमी प्रोफेशनल बैंड ने भी प्रस्तुतियां दी। 

2 मिनट में दिखाई प्रतिभा

अंतराग्नि के तहत डांस के जरिए युवाओं ने दो मिनट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इवेंट एस्टांपी व जिटरबर्ग के पहले राउंड में टीमों ने समूह व एकल वर्ग में बंटकर प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस आयोजन में हंशराज कॉलेज दिल्ली, दौलतराम कॉलेज दिल्ली, जाकिर हुसैन कॉलेज दिल्ली, बीबीडीयू लखनऊ व आत्माराम सनातनधर्म कॉलेज की टीम के प्रदर्शन को सराहा गया। 

मिस्टर और मिसेज अंतराग्नि

अंतराग्नि के दौरान शुक्रवार को मिस्टर और मिसेज अंतराग्नि के तहत इंटरव्यू राउंड हुए। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और आकर्षण से दर्शकों को प्रभावित किया। उधर ‘अंतराग्नि आइडल- पेयर ऑन स्टेज’ में गायन की जोड़ी प्रस्तुतियों की मधुरता और तालमेल से मंच गूंजा उठा।

स्पोर्ट्स क्विज़ ने खेल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल क्षणों पर प्रश्नों की रोचक बौछार हुई। कला क्षेत्रों में भी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन हुआ ‘सुर्रियलिज्म और क्विलिंग  वर्कशॉप्स’ में प्रतिभागियों ने कल्पना और बारीकी का अनोखा मिश्रण दिखाया।

एआई पर चर्चा 

समारोह की शाम का बौद्धिक आकर्षण रहा इनमोबी पैनल डिस्कशन- एआई से आगे, देसी सुपरपावर्स फ्रॉम इंडिया टू द वर्ल्ड’, जिसमें विशेषज्ञों ने भारत की तकनीकी प्रगति और उसके वैश्विक प्रभाव पर विचार साझा किए। इसके बाद हुए मानसिक स्वास्थ्य सत्र में छात्रों को भावनात्मक संतुलन, तनाव प्रबंधन और आत्म-देखभाल के महत्व पर प्रेरित किया गया।

लाइट और साउंड शो

युवा महोत्सव में रात ढलते ही ‘मायानगरी’ नामक शानदार लाइट और साउंड शो ने दर्शकों को जादुई अनुभव कराया। इसके बाद सबसे प्रतीक्षित ‘फ्यूज़न नाइट’ में मशहूर गायक मोहम्मद इरफ़ान ने मंच संभाला। उनकी मधुर आवाज़ और करिश्माई प्रस्तुति ने हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘बंजारा’, ‘फिर मोहब्बत’ और ‘सनम तेरी कसम’ जैसे गीतों ने पूरे परिसर  को सुरों की लहरों में डुबो दिया।

इसके साथ ही सिंगर सिमरन खेड़ा की ‘ग्रूव एंड सूथ’ प्रस्तुति ने संगीतमय रात को सुकून भरे अंदाज़ में समाप्त किया। टैलेंट फिएस्टा में अमन होरा के गिटार परफॉर्मेंस और बैटल अंडरग्राउंड बीटबॉक्स एक्ट ने दर्शकों को तालियों से झूमने पर मजबूर किया। ‘क्लासिकल नाइट’ में सितार, तबला और शास्त्रीय गायन ने भारतीय संगीत की आत्मा को फिर से जीवंत किया। ‘डिसेन्याडोर’ फैशन शो ने मंच को कल्पनाओं की रनवे में बदल दिया जहां डिज़ाइनरों ने बोल्ड, सस्टेनेबल और फ्यूचरिस्टिक थीम्स प्रस्तुत किए।

ओपन माइक: प्रतिभा का प्रदर्शन

आईआईटी कानपुर के आउटरीच सभागार में शिवानी केंद्र, राजभाषा प्रकोष्ठ, अंतराग्नि, हिंदी साहित्य सभा और गाथा की ओर से साहित्यिक महोत्सव ‘अक्षर 2025’ के दूसरा दिन ओपन माइक उभरते सितारे के साथ शुरू हुआ। ओपन माइक में दिव्या त्रिपाठी, भरत सोमैया, शिप्रा सिंह चौहान, जलज श्रीवास्तव, प्रतीप बिश्नोई, समृद्धि केशरी, कुंवर देवव्रत सिंह, छाया, संयम शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम में रंग बांध दिया।

इसके बाद दिवस के दूसरे आयोजन बच्चों का कोना  में संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों में अविरत, नैतिक सिंह चौहान, अरात्रिका वर्मा, आव्या बाजपेयी, सिमरन सिंघा, प्रिधि सोमैया, एकांत अग्रवाल, वैली ओमर, मान्या, अभिन्यान सिंह चौहान, छवि अग्रवाल, अविरल यादव, आदित्य पांत, प्रज्ञान वर्मा ने विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत किया। इनमें गायन, नृत्य, कविता वाचन आदि में प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। तीसरे आयोजन में अमृता भूषण ने अपने विद्यार्थियों के साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कामायनी का नाट्य रूपांतरण

वाराणसी से आए जाने-माने साहित्यकार व्योमेश शुक्ला ने रूपवाणी समूह के साथ जयशंकर प्रसाद की बहुचर्चित रचना ‘कामायनी’ का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। अगली प्रस्तुति में कोलकाता, पश्चिम बंगाल से प्रसिद्ध गायिका ईशा चक्रवर्ती और उनके साथियों ने अपनी शास्त्रीय प्रस्तुति से सभी का मन मोहा।

अंतिम आयोजन में दिल्ली से आए सूफी गायक युसूफ खान निज़ामी ने सूफी गायन की प्रस्तुति से पूरे सभागार में अद्भुत सम्मोहन की छटा बिखेरी। समारोह में संयोजक, प्रोफेसर अर्क वर्मा ने सभी का आभार जताया। सूचना दी कि 11 अक्टूबर  को ओपन एयर थिएटर में कवि सम्मेलन का आयोजन प्रमुख रहेगा। इसमें प्रख्यात शायर अज़हर इक़बाल, नरेश सक्सेना, व्योमेश शुक्ला समेत अनेक कवि प्रस्तुतियां देंगे।

संबंधित समाचार