बाराबंकी: छापेमारी में मिली कालातीत सामग्री, कराई नष्ट
एक लाख की सामग्री नष्ट, सीज हुई तीन लाख की चीज
बाराबंकी, अमृत विचार। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर पर्वों के दृष्टिगत शुक्रवार को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सफदरगंज स्थित स्वदेश मिल्क प्राइवेट लिमिटेड परिसर में छापेमारी की। टीम ने फैक्ट्री में दूध, घी, पनीर, दही आदि का निर्माण बेहद अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर दशा में होते पाया। मौके पर कालातीत खाद्य सामग्री भी बरामद हुई।

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से मौके पर ही परीक्षण करते हुए 100 किलो घी, 200 लीटर छांछ, 100 किलो दही व 50 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर मिलाकर करीब एक लाख रुपये मूल्य की सामग्री नष्ट कराई गई। वहीं लगभग तीन लाख के कीमत की 450 किलो चीज़ को सीज किया गया। फैक्ट्री से कुल 5 नमूने जांच हेतु संग्रहीत किए गए।
इसी क्रम में रामसनेहीघाट व सफदरगंज क्षेत्रों में सचल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 32 नमूने मौके पर ही जांचे गए। इसके अलावा पाल डेयरी बाबा कुटी फतेहपुर से खोया व पनीर तथा गीता डेयरी दरियाबाद से दूध के नमूने भी संग्रहित किए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, सलिल कुमार, भगौती प्रसाद, डॉ. अंकिता यादव, पल्लवी तिवारी, अनुराधा व अर्शी फारूकी शामिल रहे।
