UP: सपा सांसद बोले-अफगान मंत्री का स्वागत वही कर रहे हैं जिन्होंने दादा बर्क पर किया था केस
संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी। कहा कि अफगानिस्तान से भारत के ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं लेकिन वही लोग अफगानिस्तान के मंत्री का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी सरकार ने पहले हमारे दादा शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क ने भी अफगानिस्तान से जुड़े मुद्दे पर सही बात कही थी लेकिन उस वक्त बीजेपी सरकार ने उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी और मुकदमा दर्ज कर दिया। अब उसी पार्टी की सरकार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का स्वागत कर रही है। किसी मुल्क से हमारे देश के रिश्ते अच्छे हों, तो उसके हक में बोलने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन जो देश भारत के खिलाफ सोच रखेगा, उसकी मुखालफत करना हमारा फर्ज है।
महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवेश न देने पर बर्क ने कहा कि इसका जवाब अफगानिस्तान सरकार या उन लोगों को देना चाहिए जिन्होंने उन्हें भारत आमंत्रित किया। जहां तक जानकारी है, उन्होंने अपने देश की परंपरा और महिलाओं की बेपर्दगी को देखते हुए यह निर्णय लिया।
चुनावी गठबंधन को लेकर जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि 2027 का चुनाव अखिलेश यादव गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे। एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी उतारे जाने के बाद गठबंधन टूटने की अटकलों पर कहा कि एमएलसी चुनाव अलग होता है और विधानसभा का अलग। प्रत्याशियों की घोषणा इसलिए की गई ताकि वह मेहनत कर सकें और जीत हासिल करें।
