सीतापुर में UPSC का एग्जाम देने आई महिला की सेंटर पर तबियत बिगड़ी, प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के लिए भेजा अस्पताल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सम्मिलित परीक्षा में रविवार को पहली पारी में एक गर्भवती महिला परिक्षार्थी की गवर्नमेंट इंटर कॉलेज केंद्र पर अचानक तबियत बिगड़ गई।

कक्ष निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत एंबुलेंस मंगा कर उक्त महिला अभ्यर्थी को एंबुलेंस से महिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया जहां पर उसकी उपचार दिया जा रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज दोपहर बाद इस संबंध में सूचना देते हुए कहा कि श्रीमती ज्योति लखीमपुर की निवासी है लेकिन वर्तमान में लखनऊ में अपने परिवार के साथ निवास करती है। उनका उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य एवं वन अधिकारी परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज सीतापुर सेंटर मिला था। 

उसमें में गेट से 200 मीटर दूर तक जाने पर उस गर्भवती अभ्यर्थी का तबीयत अचानक परीक्षा कक्ष में खराब हो गई। कक्ष निरीक्षक ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। तत्काल उसे एंबुलेंस में ले जाकर महिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसक उपचार किया जा रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : 

कानपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल परिजनों में कोहराम 

 

संबंधित समाचार