Deepotsav 2025: लाखों दीपों से जगमग होगा रामकोट का परिक्रमा मार्ग, जानें इस बार दीपोत्सव में क्या है खास? 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : रामनगरी में दीपोत्सव में पहली बार राम मंदिर के साथ रामकोट परिक्रमा क्षेत्र को भी जगमग करने की तैयारी की जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जन सहभागिता के साथ रामकोट के परिक्रमा मार्ग सहित पूरे रामकोट परिसर क्षेत्र को दीपों से जगमग करने की योजना है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठकों का दौर तेज कर दिया गया है।

राम जन्मभूमि पर भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके अलावा परकोटा में छह देवी देवताओं के पंचायतन मंदिर और सप्त मंडपम में ऋषि मुनियों के मंदिर की भी स्थापना हो चुकी है। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट रामकोट की परिक्रमा योजना चल रही है। प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में बड़ी संख्या में साधु संत व राम भक्तों के द्वारा इस परिक्रमा को संपन्न किया जा रहा है। 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा की मानें तो रामकोट परिसर क्षेत्र में रामलला समेत 108 स्थान पर भगवान के विभिन्न विग्रह विराजमान हैं। रामकोट अयोध्या का हृदय स्थल माना जाता है। इसलिए क्षेत्र में दीपोत्सव को मनाने के लिए लोगों को तैयार किया जा रहा है। रामकोट परिक्रमा मार्ग की सेटेलाइट तस्वीर लगाई जा रही है।

ये भी पढ़े : 

UPPSC PCS Prelims 2025: बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित...42.50 % ही परीक्षा में हुए शामिल 

 

संबंधित समाचार