UPPSC PCS Prelims 2025: बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित...42.50 % ही परीक्षा में हुए शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा रविवार को राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित हुई। परीक्षा में इस बार भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 6,26,387 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से मात्र 42.50 प्रतिशत ही परीक्षा देने पहुंचे। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा प्रदेश भर के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई।
प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई, जिसमें 150 सवाल पूछे गए, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र में 100 सवाल पूछे गए। परीक्षाएं लगभग सभी जिलों में सख्त मानकों और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करायीं गईं।
उदाहरण के तौर पर कई सेंटर्स पर एक-दो मिनट देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को रोक दिया गया। वहीं, महिला परीक्षार्थियों को हेयर क्लचर, अंगूठी बाहर रखवा कर ही भीतर प्रवेश दिया गया। जबकि पुरुष परीक्षार्थियों जिन्होंने बेल्ट लगा रखी थी उन्हें भी बेल्ट निकालने के बाद की प्रेवश मिल सका।
कड़ी सुरक्षा में हुई PCS प्री की परीक्षा
पीसीएस परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त निगरानी में हुई। दो पालियों में कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में एसओजी और एसटीएफ की अयोध्या इकाई सक्रिय रही। सघन तलाशी के बाद परीक्षा से 40 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 11952 परीक्षार्थी निर्धारित किए गए थे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6090 ने परीक्षा दी, जबकि 5862 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली की परीक्षा में उपस्थिति 51 प्रतिशत और अनुपस्थिति 49 प्रतिशत रहा। दूसरी पाली में 6044 ने PCS परीक्षा दी और 5862 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार दूसरी पाली में भी उपस्थिति का प्रतिशत प्रथम पाली के समान रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर शुचिता के साथ परीक्षा हुई।
ये भी पढ़े :
