'कानपुर में गंदगी से लोगों का जीना मुहाल, शिकायतों के बाद भी खत्म नहीं हो रही समस्या' मेन चौराहे को बनाया कूड़ाघर, सीवर ओवरफ्लोड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। शास्त्री नगर विश्वकर्मा चौक के पास गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है। मुख्य चौराहे पर ही नगर निगम ने आस्थाई कूड़ाघर बना दिया है। इसके साथ ही सीवर ओवरफ्लो होकर चौराहे पर भर रहा है। इससे स्थानीय के साथ ही राहगीर भी परेशान है। क्षेत्रीय निवासियों की ओर से शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। 

भाजपा नेता अमन सोनकर ने बताया कि विश्वकर्मा चौक का निर्माण हाल में ही हुआ है। यहां पहले नहर जाती थी, लेकिन जिसे पाटकर चलने लायक सड़क बनाई गई। मौजूदा समय में यहां चौराहे के पास ही आस-पास का कूड़ा नगर निगम कर्मचारियों की ओर से डंप किया जा रहा है। जिससे गंदगी से आस-पास के लोग परेशान है। 

अमन ने बताया कि नालियों व सीवर लाइनों के चोक होने की से चौराहे पर ही गंदा पानी भर रहा है। स्थानीय रेखा ने बताया कि गंदगी की वजह से घर के बाहर निकलना दूभर है। इसके साथ ही राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि काफी शिकायत की गई लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़े :  UPPCS Pre Exam : लंबे सवाल पर अभ्यर्थियों का माथा घूमा, 8048 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 9629 ने छोड़ी 

 

संबंधित समाचार