UPPCS Pre Exam : लंबे सवाल पर अभ्यर्थियों का माथा घूमा, 8048 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 9629 ने छोड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले के 39 केंद्रों में रविवार को पीसीएस-प्री की परीक्षा आयोजित की गई, जिनमे 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली की परीक्षा में 8,139 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 9,538 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में 9629 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। 17,688 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 8048 अभ्यर्थी ने ही परीक्षा दी। लंबे सवालों ने अभ्यर्थियों का माथा घूमा दिया, करेंट अफेयर के सवाल कम रहे और सेंटेंस काफी भरे हुए थे। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर 8139 अभ्यर्थी उपस्थित हो गए थे। केंद्रों में प्रवेश देने से पहले कॉलेज के गेट पर ही पुलिस की निगरानी में एक-एक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से चेंकिंग की गई। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, ब्लूटूथ, आई पॉड व मोबाइल पर पूरी तरह से रोक रही। 

महिला अभ्यर्थियों के कान के कुंडल, अंगूठी आदि उतरवाने के बाद ही प्रवेश दिया गया, जो बाद में उन्हें लौटाया गया। बाल भी चेक किए गए। अभ्यर्थियों को कठोर जांच प्रक्रिया के बाद ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति मिली। तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था में बायोमेट्रिक सत्यापन, रेटिना स्कैन और फिजिकल फ्रिस्किंग शामिल रही। दोनों पालियों में परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में अभ्यर्थियों ने दी। 

वहीं, आयोग ने अपने हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार निगरानी की। इधर, जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा के दौरान चुन्नीगंज स्थित बीएनएसडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ में उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रहे। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर परीक्षा की निगरानी व्यवस्था देखी और सभी केंद्रों पर गोपनीयता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व पुलिस प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की।

बोले अभ्यर्थी 

तीन बार पीसीएस प्री की परीक्षा दें चुकें हैं और पिछली बार मेंस दिया। इस बार परीक्षा में एनवायरनमेंट के सवाल ज्यादा लेंदी रहे। इस वजह से समय अधिक लगा। -सोमिल, रायबरेली 

परीक्षा में सेंटेंस काफी भरे हुए थे। प्रश्न फैच्यूअल बेस्ड में नहीं थे। इस वजह से दो घंटे में 150 प्रश्नों का उत्तर लिखने में काफी मुश्किल हुई और अधिक समय लग गया। -हरिओम, लखनऊ 

परीक्षा में पेपर आसान से मध्यम था, पेपर बहुत अधिक कठिन नहीं था। परीक्षा में करेंट अफेयर के प्रश्न काफी कम थे। क्रोनोलॉजी के प्रश्न नए पैटर्न में आए थे- अभिनव वर्मा, रामगोपाल बर्रा-8

परीक्षा में पढ़ने के लिए पैकेज ज्यादा थे, इस वजह से समय अधिक लगा। सामान्य स्टडीज के सवालों ने उलझाने का काम किया। पेपर लेकिन ज्यादा मुश्किल नहीं था। -विनीत कुमार वर्मा, लखनऊ 

कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 17,688 

प्रथम पाली में उपस्थित 8,139, अनुपस्थित 9,538 
द्वितीय पाली में उपस्थित 8048, अनुपस्थित 9629 

ये भी पढ़े : 

कानपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल परिजनों में कोहराम 

 

 

संबंधित समाचार