अमेठी : अवैध रूप से रखे गए 12 लाख रुपये के पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार
अमेठी। अमेठी जिले में पुलिस ने मंगलवार को 12 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी (एसएचओ) विवेक सिंह ने अपनी टीम के साथ कपिल कुमार नामक शख्स के घर से भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के लगभग 10 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
एसपी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पड़ोसी अब्दुल गफ्फार, कयूम अली और खलील अहमद दिवाली के दौरान बेचने के लिए पटाखे लाए थे और उन्होंने पटाखे उसके खाली पड़े घर में रखे थे। कौशिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
