बाराबंकी : मौसम अली बने देवा मेला दंगल 2025 के चैंपियन, राजस्थान के पहलवान ने दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नामचीन पहलवानों को दी पटखनी

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा मेला 2025 की बहुप्रतीक्षित दंगल प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ, जिसमें राजस्थान के मौसम अली पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

उन्होंने मुज़फ्फरनगर के टाइगर पहलवान समेत कई दिग्गजों को मात देकर यह खिताब जीता। दंगल की शुरुआत विकास पहलवान पन्ना और सुल्तान पहलवान कानपुर के बीच कड़े मुकाबले से हुई, जिसमें विकास पहलवान विजयी रहे।

cats

इसके बाद आकाश यादव और नजाकत अली की कुश्ती बराबरी पर छूटी, वहीं तालिब राणा ने रोशन अयोध्या को और खालिक मुरादाबाद ने बादल बरेली को हराया। मौसम अली की कुश्ती का मुख्य आकर्षण उनका मुकाबला नकाबपोश पहलवान से रहा, जिसमें उन्होंने दमदार जीत हासिल की। उनके दांवपेंच और फुर्ती ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

दंगल समापन पर विजेता को मेला कमेटी के सदस्यों फव्वाद किदवई, महबूब-उर-रहमान, गामा यादव, अरमान, शकील, हामिद, रिजवान और बृज किशोर सोनी द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने पहलवानों के दांवपेंच पर जमकर तालियां बजाईं और उत्साहवर्धन किया।

संबंधित समाचार