अच्छा व्यवहार, तय किराया... दीपावली से छठ तक यात्रियों के लिए तैयार रोडवेज, दिल्ली मार्ग के लिए 20 एसी बसें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: दीपावली से छठ पर्व तक यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने विशेष तैयारी की है। दिल्ली, लखनऊ, पूर्वांचल और अन्य प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को त्योहारों के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

त्योहारों के सीजन में प्रदेश के विभिन्न डिपो में एक हजार अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं। दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर के बीच 20 एसी बसें चलेंगी। ये बसें आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डों से संचालित होंगी।

पूर्वांचल के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है। गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ समेत कई जिलों के लिए 100 से अधिक एसी बसें चलाई जाएंगी, जिनका संचालन आलमबाग और कमता स्टेशन से होगा। कमता स्टेशन को विशेष रूप से पूर्वांचल यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की मांग के अनुसार बसों की संख्या में लचीलापन रखा गया है। साथ ही सभी ड्राइवर और कंडक्टर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और नशामुक्त रहे।

यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें व तय किराया लें : RTO

दीपोत्सव व अन्य त्योहारों में बेहतरीन परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को परिक्षेत्र के सभी जिलों के परिवहन अधिकरारियों के साथ आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने अपने कार्यालय में बैठक की। निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसपोटर्स के साथ बैठक कर उन्हें बताया जाए कि यात्रियों के अच्छा व्यवहार करें, साथ ही तय किराया लें। इसके लिए पुलिस से सहयोग लिया जाए।

बैठक में उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, टैक्स आदि प्रपत्रों को वैध करवाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोटिस, सोशल मीडिया, अखबारों आदि के माध्यम से इस संबंध में जागरूकता एवं संबंधित को सूचित करने को कहा। बैठक में अयोध्या एआरटीओ प्रशासन डॉ आरपी सिंह, अमेठी महेंद्र बाबू, अकिता शुक्ला, सत्येन्द्र यादव, अल्का शुक्ला, पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी व दिनेश रावत मौजूद रहे।


दीपावली पर परिवहन निगम करेगा 296 बसों का संचालन

दीपावली व छठ पूजा पर्व को लेकर परिवहन निगम द्वारा अयोध्या परिक्षेत्र में 296 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इसके संचालन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कायार्लय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इन बसों का संचालन 18 से 30 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी, चालक व परिचालकों को आकस्मिक स्थित छोड़ अवकाश नहीं दिया जाएगा।

अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली के लिए 32, लखनऊ-कानपुर के लिए 90, लखनऊ-गोरखपुर के लिए 19, लखनऊ-आजमगढ़ के लिए 65, प्रयागराज के लिए 55 व वाराणसी के लिए होगा 35 बसों का संचालन किया जाएगा। बताया कि चालकों व परिचालकों को प्रात्साहित करने के लिए पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : 

यूपी के बलिया में दो बदमाश गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ के बाद पैर में लगी गोली, हत्या और गैस सिलेंडर चोरी के मामलों में थे वांछित

संबंधित समाचार