अर्बन टूरिज्म डेस्टिनेशन के विकास को प्राथमिकता, देश में विकसित होंगे 50 विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अगले दशक में भारत में 50 विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे, यह घोषणा उन्होंने भारत सरकार की ओर से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित ‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (14-15 अक्टूबर) के अंतिम दिन बुधवार को की। 

अगली बैठक में चयनित वैश्विक पर्यटन स्थलों के विकास योजनाओं को अंतिम रूप देने की संभावना है। उत्तर प्रदेश से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गौतमबुद्ध नगर से जुड़े प्रस्ताव को पेश किया। उन्होंने बताया कि उप्र. सरकार ने हेरिटेज डेस्टिनेशन के साथ-साथ अर्बन टूरिज्म डेस्टिनेशन के विकास को भी प्राथमिकता दी है। 

अवगत कराया कि नोएडा स्थित आईटी सिटी के समीप लगभग 100 एकड़ भूमि पर निजी क्षेत्र के सहयोग से एक वृहद हॉस्पिटैलिटी हब विकसित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य एवं वेलनेस सुविधाओं के विस्तार की भी योजना बनाई गई है। 

इसके अतिरिक्त, ओखला क्षेत्र में एक ‘क्लाइमेट चेंज म्यूजियम’ की स्थापना का भी प्रस्ताव है। लगभग 1,000 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी निर्मित किया जाएगा, जो शोध प्रदर्शनियों और जन जागरूकता कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा।

ये भी पढ़े : 

यूपी के बलिया में दो बदमाश गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ के बाद पैर में लगी गोली, हत्या और गैस सिलेंडर चोरी के मामलों में थे वांछित

संबंधित समाचार