सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बुजुर्ग मरीज की गिरकर मौत: ICU में इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : बलरामपुर अस्पताल के ऑपरेशन थ्रेटर में ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान कुर्सी से गिरे वृद्ध ने आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवारीजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को लेकर चले गए। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मामले कोई शिकायत दर्ज की गई है। कश्मीरी मोहल्ला के मैदान एलएच खां निवासी जरदोजी कारीगर बादशाह हुसैन (55) का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना था। मंगलवार को ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान वह कुर्सी से गिर गए थे। 

दामाद बहादुर ने बताया था कि अंदर से धड़ाम की आवाज आने के बाद उन्होंने नर्स को भागते देखा। पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। 10 से 15 मिनट बाद बताया गया कि बादशाह कुर्सी से गिर पड़े हैं। वह अंदर गए तो बहादुर फर्श पर मुंह के बल गिरे पड़े थे, उनका चेहरा नीला पड़ा था। 

डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें आईसीयू में पहुंचाया था। बहादुर ने ओटी में गलत दवा आदि देने का आरोप लगाया था। अस्पताल की निदेशक डॉ.कविता आर्या ने बताया कि ओटी में दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग गिर गए थे। आईसीयू में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

ये भी पढ़े : 

'मोंथा' तूफान का यूपी में असर: लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में बारिश, 17 जिलों में अलर्ट

 

 

संबंधित समाचार