Moradabad: औचक निरीक्षण में 54 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, वेतन आहरण पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति व उनके द्वारा अपने पद के दायित्वों के निर्वहन की स्थिति जानने के लिए डीएम अनुज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में निरीक्षण में 54 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिनके वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों व पटलों के साथ ही विद्युत वितरण खंड प्रथम, विद्युत वितरण खंड द्वितीय, सिंचाई कार्यालय, जल निगम कार्यालय एवं विकासखंड मुरादाबाद कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति का वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह 10:30 बजे औचक निरीक्षण कर सत्यापन किया। इसमें कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों से संबंधित 6 कार्मिक, मनोरंजन कर कार्यालय के 2, खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय के 1, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के 9, विद्युत वितरण खंड प्रथम के 3, विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक, सिंचाई विभाग कार्यालय के 5, जल निगम कार्यालय के 2, विकास खंड मुरादाबाद कार्यालय के एक कर्मचारी के साथ ही विकास भवन परिसर में स्थित 12 विभागीय कार्यालयों के 24 कार्मिक गैर हाजिर मिले।डीएम ने इन सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने और स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

शासन के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन न करने वालों पर कार्रवाई तय
डीएम ने बताया कि शासन स्तर से निर्देश है कि हर विभागीय अधिकारी और कार्मिक आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समाधान और विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराने के लिए निर्धारित समय में अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अधिकारियों और कर्मचारियों के नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित न होने की वजह से एक ओर जहां विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं वहीं दूसरी ओर आमजन को अपनी समस्या और शिकायत के समाधान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी कार्यशैली शासकीय हित में बिल्कुल उचित नहीं है इसलिए शासन के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित होगी।

संबंधित समाचार