मुरादाबाद : बच्ची को बाइक सवारों ने रौंदा, मामा से की मारपीट
एक युवक हिरासत में, चार फरार, 2 किलोमीटर दूर पकड़ी गई बाइक
संभल, अमृत विचार: नानी और मामा के साथ जा रही बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार पांच युवकों ने टक्कर मार दी, जिससे मासूम की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भाग निकले। मामा ने हिम्मत दिखाते हुए करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर बरेली सराय और हल्लू सराय के बीच बाइक को पकड़ लिया। बाइक सवारों ने मामा से मारपीट भी की। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार फरार हैं।
अमरोहा के थाना सैदनगली के मेहंदीपुर कस्बा निवासी प्रमोद की बेटी कनक (8 वर्ष) कक्षा तीन की छात्रा थी। वह अपनी मां रीनू के साथ भाई दूजपर नानी के घर हयातनगर आई थी। मां के लौट जाने के बाद कनक नानी के पास ही रह गई थी। गुरुवार की शाम वह नानी निर्वेश और मामा सुनील के साथ जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें रौंद दिया ।मामा ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन वे भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही थाना हयातनगर पुलिस भी सक्रिय हो गई। सुनील ने ग्रामीणों की मदद से दो किमी पीछा कर बाइक को रोक लिया। युवकों ने सुनील पर हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही चार आरोपी भाग गए, जबकि एक युवक को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बच्ची की मौत हुई है, एक युवक पकड़ा गया है और बाइक जब्त की गई है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
