बाराबंकी : युवक की घर वापसी, हिंदू रीति रिवाज से हुआ विवाह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े धर्म यात्रा महासंघ के जिला प्रमुख विनय सिंह राजपूत की मौजूदगी में शुक्रवार को बाबा रामसनेही घाट मंदिर परिसर में एक युवक-युवती का शुद्धिकरण कर हिंदू रीति से विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। इस दौरान दोनों को पुनः हिंदू धर्म में शामिल कर घर वापसी कराई गई।

जानकारी के अनुसार रिंकू रावत उर्फ मोहम्मद इसरार पुत्र राम औतार रावत निवासी खेतासरांय थाना टिकैतनगर और साहिबा पुत्री अनवर निवासी दाऊपुर, मजरा मोहम्मदपुर, जनपद अयोध्या के बीच करीब चार वर्ष पूर्व मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद प्रेम संबंध बने थे। इसके बाद दोनों घर से निकल गए। 

आरोप है कि रस्म पूरी कर करीब दो वर्ष पहले युवती ने युवक का धर्म परिवर्तन करा दिया था। शुक्रवार को धर्म यात्रा संघ प्रमुख की उपस्थिति में मंदिर परिसर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों का विवाह हुआ।

इसी के साथ दोनों का शुद्धिकरण एवं धर्म वापसी संस्कार भी संपन्न कराया। इस दौरान युवती का नाम बदलकर शांति देवी तथा युवक का नाम रिंकू रावत रखा गया। इनके बड़े बच्चे का नाम राम प्रकाश 2 वर्ष और छोटे का श्याम प्रकाश ढाई वर्ष रखा गया। 

कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ सोशल मीडिया प्रदेश मंत्री विपिन कौशल, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ जिला अध्यक्ष शुभम कसौधन, नरेंद्र सिंह सोनू, सूरज सिंह, बाबा मुकुंदपुरी, नितिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बताया जा रहा कि 10–12 दिन पूर्व युवती साहिबा पति का नाम बदलाने के लिए तहसील आई थी। तभी एक वकील के माध्यम से यह जानकारी हिंदू संगठनों तक पहुंची। इसके बाद दिल्ली से रिंकू रावत को बुलाया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज