लखनऊ : युवती को दस लाख में मां-बहन ने बेचा, रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
ठाकुरगंज इलाके की घटना, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक युवती ने अपनी मां और दो बहनों पर उसे 10 लाख रुपये में बेचने और देहव्यापार करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ठाकुरगंज क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि उसकी मां और दो बड़ी बहनें लंबे समय से उसे प्रताड़ित करती थीं और पैसों की मांग करती थीं। पीड़िता का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी मां और बहनों ने उसे 10 लाख रुपये में एक व्यक्ति को बेच दिया। जब उसने विरोध किया तो मां, बहनों और उस व्यक्ति ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
युवती ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती थी। इलाज के बाद घर लौटने पर आरोपितों ने उस पर देहव्यापार करने का दबाव बनाया। किसी तरह मौका पाकर वह वहां से निकलकर अपने पिता के पास पहुंची और उनके साथ रहने लगी।
आरोप है कि इसके बाद युवती की मां और बहनें उसके पिता के कारखाने तक पहुंच गईं और वहां हंगामा किया। उन्होंने युवती को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की। पीड़िता ने 8 अगस्त को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद उसने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने युवती की मां, बहनों और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
