Bareilly: दूध में नींद की गोलियां देकर किया पति को बेहोश...फिर अपने दोस्त संग मिलकर पत्नी ने बनाया बंधक
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने परिचित के साथ मिलकर पति को दूध में नींद की गोली मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके हाथ पांव-बांध कर उसे बंधक बना लिया। होश आने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के जागृति नगर बीडीए कलोनी निवासी विशाल चन्द्र सक्सेना ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात उनकी पत्नी शिखा सक्सेना ने दूध पीने को दिया। इसके बाद सुबह होश आने पर उसके हाथ-पैर गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था। उसके सामने पत्नी शिखा और उसका जानकार सौरभ सक्सेना निवासी भूड़ चाहबाई खड़े थे। वह दोनों उसे उठाकर कमरे में ले गए। आरोप है कि दोनों हथौड़े से हाथ-पैरों पर वार किए। साथ ही अलमारी से चेक बुक और पासबुक लेकर आ गए।
आरोप है कि पत्नी ने सौरभ को शराब की बोतल दी। उसने शराब पीने के बाद कहा कि तुझे नींद की गोलियां मीठे दूध में मिलाकर दी थीं, लेकिन तू बच गया। नशे में बोला जान से मार दूंगा। साथ ही कहा कि उसकी सभी प्रापर्टी ले लेगा। लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। आरोप है कि एक साल पहले भी यह व्यक्ति उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था कि तुम्हारे अश्लील फोटो हैं। पुलिस ने पत्नी और उसके परिचित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
