मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने मुंबई पुलिस के रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा
मुंबई, अमृत विचार। मलाड पुलिस स्टेशन की और से सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश देने के मकसद से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती समेत बड़ी संख्या में बच्चों ने दौड़ लगाई। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर मुंबई की तरफ से ये आयोजन किया गया था।
यह दौड़ मलाड पुलिस स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई। इसमें स्कूली बच्चों, पुलिस ऑफिसर्स व बॉलीवुड कलाकार मुकेश जे भारती , निर्माता मंजू भारती , अनिल गवास, शिवानी डांडेकर, पालक सिधवानी , अनिल देसाई के अलावा कई कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसीपी प्रकाश बगल व वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दुष्यंत चव्हाण ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह दौड़ आयोजित की गई ।
दौड़ के समापन पर, सभी अतिथियों को सम्मानित किया और मलाड पुलिस विभाग की तरफ से अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया। अभिनेता मुकेश जे भारती ने एसीपी प्रकाश बगल , वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दुष्यंत चव्हाण व एपीआई महेश मुंडे आदि का धन्यवाद किया और तत्पर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
