Bareilly: तीन किशोरी सहेलियां एक साथ प्रेमियों संग फरार...हिमाचल और रुद्रपुर में मिली लोकेशन
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र से एक साथ तीन किशोरी सहेलियां प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू की एक किशोरी प्रेमी के साथ हिमाचल तो दूसरी रुद्रपुर गई है। जबकि तीसरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। टीम दोनों की बरामदगी के लिए रवाना हो चुकी है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र से दो 16 वर्षीय और एक 14 वर्षीय किशोरी 29 अक्टूबर को एक साथ लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की मगर कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को पता चला कि 29 अक्टूबर दोपहर बाद तीनों किशोरी एक साथ घर से यह कहकर निकलीं कि वह बाजार में कपड़ा खरीदने जा रही हैं।
घर से निकलने पर वापस नहीं लौटी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि तीनों एक साथ ऑटो में बैठ कर सेटेलाइट बस अड्डे पर आईं और यहां से बस में बैठ कर निकल गईं। तीनों के पास मोबाइल फोन नहीं है। शनिवार को पुलिस ने एक किशोरी बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि एक अपने प्रेमी के साथ अमरोहा गई और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के लिए निकल गई। जबकि दूसरी नरियावल में प्रेमी से मिली उसके बाद रुद्रपुर चली गई। दोनों स्थानों के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं।
निकाह के सात माह बाद युवती प्रेमी के साथ फरार
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में निकाह के सात माह बाद एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने बताया कि सात माह पहले उसने अपनी बेटी का निकाह गांव जादमपुर निवासी युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से किया था। बेटी कुछ दिनों के लिए मायके आई थी। 29 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसकी बेटी को राजू निवासी ग्राम श्याम नगर गौटिया उड़ला जागीर अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
