मुंह में चोट के बाद गुम हो सकता है खाने-पीने का स्वाद, जानें क्या बोले KGMU के एक्सपर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: किसी दुर्घटना के बाद खाने-पीने की वस्तुओं में स्वाद नहीं आ रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें। तत्काल सर्जन से इलाज कराएं। समय पर इलाज से समस्या दूर हो सकती है। ये जानकारी शनिवार को कान्फ्रेंस में केजीएमयू ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के डॉ. अमिय अग्रवाल ने दी।

एसोसिएशन ऑफ ट्रॉमा एंड ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ने शताब्दी-2 के प्रेक्षागृह में कान्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हादसे में चेहरे व मुंह में गंभीर चोटें आ जाती हैं। इलाज के बाद मरीज की चोटे तो सही हो जाती हैं लेकिन स्वाद भी गायब हो जाता है। ऐसा कुछ मरीजों में ही देखने को मिलता है। असल में स्वाद ग्रंथियों में चोट की वजह से यह समस्या पनपती है। समय रहते मैक्लिोफेशियल सर्जन के पास जाकर इसका इलाज हो सकता है। डॉ. यूएस पाल ने कहा कि कई बार चोटिल मरीज में सुन्नपन की समस्या आ जाती है। इसका इलाज भी मुमकिन है। आंख के चारों तरफ चोट लगने से घायल को हर चीज दो-दो नजर आने लगती हैं। इन समस्याओं के इलाज में कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के इलाज के लिए कई विभागों के डॉक्टरों में समन्वय जरूरी होता है। सभी के सहयोग से मरीज को परेशानियों से निजात दिलाई जा सकती है।

संबंधित समाचार