Bareilly: शहर की हवा फिर खराब...सांस लेना भी हुआ मुश्किल, राजेन्द्रनगर का एक्यूआई 157 पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर की हवा साफ होने के बाद फिर खराब होने लगी है। सोमवार को औसत एक्यूआई 116 रहा, जिसमें सिविल लाइंस का 74 और राजेंद्रनगर का 157 रहा।

दिवाली के बाद से ही राजेंद्रनगर की हवा लगातार खराब चल रही है। आतिशबाजी के बाद शहर का एक्यूआई औसत 220 के करीब रहा था।

कुछ दिनों बाद हवा में सुधार हुआ था लेकिन अब फिर से स्थिति खराब होने लगी है। सोमवार की सुबह और शाम को धुंध छाई रही। दोपहर में धूप खिलने के बाद हवा कुछ साफ हुई। वहीं रविवार को राजेंद्रनगर का एक्यूआई 222 तक पहुंच गया था।

संबंधित समाचार