Bareilly: नाथधाम टाउनशिप जल्द धरातल पर उतरेगी, उद्यमियों को मिलेंगी सहूलियतें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नये साल पर नाथ धाम टाउनशिप लांच होगी। इससे उद्यमियों के साथ ही अन्य वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगी। बिजली सुधार और परिवहन संबंधी कई विकास कार्य भी धरातल पर होंगे। ये योजनाएं सोमवार को कमिश्नर भूपेन्द्र एस कुमार की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में हुई मंडलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में बनी है। इसमें औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

बैठक में एनएचएआई मुरादाबाद के अधिकारियों ने जानकारी दी कि फतेहगंज पश्चियमी के पास ग्राम ट्यूलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर 2 नंबर ट्रक ले बाय बनाने का काम लगभग 50 फीसदी पूरा हो चुका है। अगले महीने के अंत तक पार्किंग निर्माण कार्य पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, जिससे औद्योगिक इकाइयों के वाहनों की समस्या कम होगी। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा और औद्योगिक आस्थान, सीबीगंज में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण को निर्देश दिए गए कि हर महीने की 6 और 7 तारीख को मेगा कैम्प का आयोजन किया जाए। 

उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लाइन मेंटेनेंस स्टाफ की जानकारी भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में रामा श्यामा पेपर मिल वाली रोड के निर्माण का मुद्दा भी सामने आया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि इसे बोर्ड की अनुपूरक योजना में शामिल कर लिया गया है और नवंबर 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में फायर स्टेशन की स्थापना की योजना पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यूपीसीडा द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि फायर स्टेशन के मानक के हिसाब से कम है। बैठक में निर्देश दिए गए कि शेष भूमि उपलब्ध कराकर अग्निशमन केंद्र जल्द स्थापित किया जाए। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली नाथ धाम एमएसएमई टाउनशिप में मिनी ट्रांसपोर्ट नगर योजना जनवरी तक लांच हो जाएगी। उद्यमियों ने इसकी सराहना की। बैठक में बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा भंडारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग बरेली विकास यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
उद्यमियों की बात

प्लाटों के नक्शे नहीं हो रहे पास, 11 को होगी बैठक
बैठक में उद्यमी अजय शुक्ला ने भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विकसित करने के लिए खरीदे गए 40 प्लाटों का मुद्दा उठाया। बताया कि यहां किसानों से 40 से अधिक प्लाट खरीदे गए हैं, लेकिन इन प्लॉटों पर निर्माण के लिए नक्शों को स्वीकृति नहीं मिल रही है। नक्शा स्वीकृत नहीं होगा तो उद्यमियों को लोन नहीं मिलेगा। इससे कारोबार विकसित करने में परेशानी हो रही है। इस पर डीएम अविनाश सिंह ने आगामी 11 नवंबर को विशेष बैठक कर समस्या का निस्तारण करने की बात कही।

बिजली समस्या का होगा सुधार
आईआईए के चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने बताया कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों में आ रहीं बिजली समस्याएं भी काफी कम होगी। इसके लिए कमिश्नर ने हर माह की 6 और 7 तारीख को बिजली विभाग द्वारा शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे नेट मीटरिंग और कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इसके साथ ही फायर स्टेशन की स्थापना भी जल्द होगी। उद्यमियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये अहम निर्णय है।

 

संबंधित समाचार