Moradabad: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान से ठीक पहले घाटों पर गंदगी पसरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। लेकिन महानगर में रामगंगा नदी के घाटों पर गंदगी पसरी है। छठ पूजा के लिए सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के समीप स्थित रामगंगा नदी के घाट पर नगर निगम की ओर से सफाई और अन्य प्रबंध कराए गए थे। सुरक्षा के लिए जलपुलिस और मोटर बोट भी तैनात थी, लेकिन सोमवार को घाट पर गंदगी पसरी रही। इससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लोग पवित्र नदियों, सरोवर आदि के तट पर जाते हैं। रामगंगा नदी के सीएल गुप्ता घाट पर इसके लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नदी के घाट पर पसरी गंदगी अभी तक पड़ी है। घाट पर लोग पहुंच रहे हैं तो गंदगी देखकर मुंह फेर ले रहे हैं। नदी में भैंसों को नहलाने के लिए भी प्रतिदिन पशुपालक ले जाते हैं। इससे भी नदी का जल गंदा हो रहा है। वहीं रामगंगा नदी के कटघर घाट की भी यही स्थिति है। यहां भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त है।
हिंदू संगठनों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर रामगंगा नदी के जल को साफ रखने के लिए प्रबंध करने और नदी में पशुओं के जाने पर रोक लगाने की मांग की लेकिन सिस्टम की नींद अभी भी नहीं टूट रही है। इससे स्नान के दिन श्रद्धालुओं को गंदगी और भैसों के बीच ही आस्था की डुबकी मजबूरी में लगाना पड़ेगा।
