बदायूं : रोडवेज बसों की टक्कर से बुजुर्ग समेत दो की मौत
कोतवाली उझानी और थाना बिनावर क्षेत्र में मलगांव के पास अलग-अलग हुए हादसे
विजय नगला/उझानी, अमृत विचार। रोडवेज बसों की टक्कर से एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा कोतवाली उझानी और दूसरा बिनावर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव रुखला खौला निवासी मोर सिंह (75) मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे मलगांव की साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे। वह बिनावर थाना में बरेली-मथुरा राजमार्ग पार कर रहे थे। बरेली की ओर से तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मोर सिंह राजमार्ग पर दूर जा गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में आंबेडकर चौराहे से कछला मार्ग पर हुआ। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव होतीपुर निवासी उमेश कुमार अपनी पत्नी रीना और बेटी प्रियांशी के साथ दवा लेकर सहसवान लौट रहे थे। संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर कॉलेज पास रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मुकेश के सिर पर चोट आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्ची का मामूली चोट आई। रीना ने बताया कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों से रोडवेज बस पकड़ने को कहा था लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
