रामपुर: एसपी ने लापरवाही बरतने में पांच सिपाही किए निलंबित
ड्यूटी पर जाने के लिए नहीं पहुंचे सिपाही
रामपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने शासनादेशों व पुलिस बल की अनुशासनिक परम्परा के अनुरूप कर्तव्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले में 5 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सिपाही भूपेंद्र को बिलासपुर के गांव पसियापुर में शांति व्यवस्था ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था, परंतु बिना किसी कारण बताए एवं बिना अनुमति के ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित हो जाने के कारण कर्तव्य में घोर लापरवाही के लिए निलंबित किया। महिला आरक्षी भारती शर्मा द्वारा बीमारी का हवाला देते हुए किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न कराना। 29 अप्रैल 2025 से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई। आरक्षी प्रशांत यादव द्वारा बीमारी का कारण बताते हुए किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न कराना और 4 सितंबर 2025 से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया।
आरक्षी अक्षय नैन द्वारा बीमारी के चलते किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न करवाना, 25 मार्च से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया। आरक्षी मोहम्मद आरिफ जो कि 14 सितंबर से 10 दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया था, किंतु अवकाश समाप्ति के बाद 24 सितबर को वापिस उपस्थित न होकर मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई।
