UP News: शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यांचल और यूपीपीटीसीएल हेडक्वार्टर की जीत
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यालय लेखा क्रिकेट क्लब की देखरेख में चल रही शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में मध्यांचल और यूपीपीटीसीएल हेडक्वार्टर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का आयोजन सेज खेल मैदान पर किया जा रहा है। दिन के मुख्य अतिथि मध्यांचल विविनिलि के मुख्य अभियंता गगन विहार श्रीवास्तव रहे, जिनका स्वागत शिवा पांडेय ने किया।
तीसरे लीग मैच में मध्यांचल ने उत्पादन टीम को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यांचल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में उत्पादन टीम 19.2 ओवर में मात्र 117 रन पर सिमट गई। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बी.के. सक्सेना और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कप्तान प्रदीप वर्मा रहे। चौथे लीग मैच में यूपीपीटीसीएल हेडक्वार्टर ने लेखा हेडक्वार्टर को 27 रन से पराजित किया।
यूपीपीटीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए, जबकि लेखा टीम 121 रन पर आउट हो गई। इस मुकाबले में आशीष वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच, बी.के. यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सिद्धार्थ दास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित हुए।
मुख्य अतिथि समीर कुमार स्वैन (निदेशक, वित्त) और नीरज चौरसिया (उप महाप्रबंधक, निधि प्रबंधन) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
