Happy Birthday Virat Kohli: विराट के ऐसे 5 कीर्तिमान.... जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्हें दुनिया भर में 'चेज़ मास्टर' कहा जाता है, आज 5 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और तब से तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा। उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में अभी भी सक्रिय हैं। उनके 37वें जन्मदिन पर हम बता रहे हैं ऐसे 5 अनोखे रिकॉर्ड्स, जिन्हें भविष्य के किसी भी खिलाड़ी के लिए पार करना बेहद कठिन होगा।

वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिए सबसे कम इनिंग्स

कोहली का वनडे करियर गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहा है। वे वनडे में 10,000 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 259 इनिंग्स में हासिल किया था, जबकि कोहली ने सिर्फ 205 इनिंग्स में ही यह आंकड़ा छू लिया – यानी 54 इनिंग्स कम।

रन चेज़ में सबसे अधिक 50+ स्कोर

कोहली को चेज़ मास्टर इसलिए कहा जाता है क्योंकि मैदान पर उनकी मौजूदगी जीत की गारंटी बन जाती है। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 70 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं – एक ऐसा रिकॉर्ड जो उनकी चेज़िंग क्षमता की मिसाल है।

एक वर्ल्ड कप संस्करण में सर्वाधिक रन

2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने कमाल कर दिखाया। 11 इनिंग्स में 95.62 की शानदार औसत से 765 रन ठोके, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। यह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट कप्तानी में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी

कोहली ने तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की और घर-बाहर शानदार नेतृत्व दिखाया। टेस्ट में कप्तान के रूप में उन्होंने 7 डबल सेंचुरी लगाईं – यह किसी भी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वनडे में सबसे अधिक शतक

2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब उनके नाम 51 शतक हैं – भविष्य में इसे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं।

संबंधित समाचार