पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा की एंट्री की चर्चा पर उबले सपाई, कहा - पार्टी में शामिल करने पर होगा बड़ा नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

शैलेश अवस्थी/ कानपुर l अरसे से राजनीतिक वनवास झेल रहे पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ़ अंटू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा क्या चली कि पार्टी की स्थानीय राजनीति बेहद गरमा गई l हालांकि, अंटू ने इसे महज अफवाह बताया है उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बसपा सरकार बनी और इसी के साथ अंटू कद्दावर नेता बनकर उभरे l जलवा यह कि चुनाव हारने के बावजूद उन्हें स्वास्थ मंत्री बनाया गया था l

फिर वह फरुखाबाद से चुनाव लड़े और जीते भी l सरकार गई और इसी के साथ अंटू का भी राजनीतिक वनवास शुरू हो गया l घोर संकट तब आया, जब उन पर घोटाले के आरोप लगे l फिर वह शांत होकर बैठ गए और राजनीति से दूरी बना ली l लेकिन वह अपने समर्थकों से मिलते रहे और पैठ बनाते रहे ल

पिछले साल मार्च में अंटू फिर चर्चा में आए, ज़ब उनके भाजपा में शामिल होने की ख़बर चली, वह पार्टी दफ्तर भी पहुंच गए l भगवा पट्टा पहनने से पहले दिल्ली से कोई फ़ोन आया और उनकी जॉइंनिंग रद्द हो गई l अब फिर उनके सपा में शामिल होने की चर्चा चली तो पार्टी की स्थानीय इकाई में बहुत बेचैनी बढ़ गई l आनन-फानन ग्रामीण जिला इकाई की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित किया गया कि अंटू को किसी कीमत पर पार्टी में शामिल न किया जाए l पूरी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दी गई l

दरअसल बिठूर क्षेत्र से मुनींद शुक्ला सपा से विधायक रह चुके हैं और चौबेपुर से हार चुके हैं l उनकी फिर बिठूर से दावेदारी है और वह इस क्षेत्र में खूब सक्रिय हैं l उन्हें भनक लगी कि अंटू सपा में इंट्री कर बिठूर से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह सक्रिय हो गए और विरोध में मोर्चा खोल दिया l सपा हाईकमान को बताया कि अंटू एनआरएचएम घोटाले के आरोपी हैं, उन्हें शामिल करना पार्टी के लिए उचित नहीं l

सपा में शामिल होने की बात अफवाह...

पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा ने बताया कि मेरी सपा में शामिल होने की कोई मंशा नहीं है l न तो इस बारे में विचार किया और न ही किसी से संपर्क किया है l उन्हें नहीं पता कि सपा की स्थानीय इकाई ने क्या प्रस्ताव पास किया और किसे भिजवाया है l

-हां, प्रस्ताव पास हुआ कि अंटू की इंट्री न हो 

सपा के ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुनींद शुक्ला का कहना है कि अंटू ने सपा में इंट्री की कोशिश की थी, लेकिन पार्टी की स्थानीय इकाई ने इसके विरोध में प्रस्ताव पास कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भिजवा दिया है l इसी के साथ उनके प्रयास पर पानी फिर गया l

-राजनीति के तगड़े खिलाड़ी हैं अंटू..

छात्रसंघ से निकले अंटू पहले राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस, युवजन सभा, भाजपा और फिर बसपा में रहे l वह सपा टिकट पर जनरलगंज, भाजपा टिकट पर आर्यनगर और बसपा टिकट पर सरसौल से विधानसभा का चुनाव लड़े पर सफल नहीं हुए l फिर बसपा में फरुखाबाद से लड़े और जीत कर मंत्री बने l जाहिर हैं उनकी हर दल में तगड़ी पैठ रही और दिग्गजों को पछाड़ कर टिकट ले आए l उनकी ब्राम्हणों के बीच तगड़ी पकड़ बताई जाती है l पाली में भगवान परशुराम का मंदिर भी स्थापित करवाया है l

ये भी पढ़े :
काशी पहुंचे सीएम योगी..देव दीपावली में होंगे शामिल, पीएम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर की बैठक 

संबंधित समाचार