खेसारी लाल यादव के मुंबई वाले बंगले पर चलेगा बुलडोजर ? ‘अवैध’ निर्माण को लेकर एमबीएमसी ने भेजा नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ठाणे। मीरा-भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के मीरा रोड पर स्थित आवास में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। यादव बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस “बिना अनुमति लोहे के एंगल और टिन शेड लगाने” के लिए जारी किया गया है। 

उन्होंने कहा, “नोटिस में संपत्ति के मालिक को अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अतिक्रमण रोधी विभाग नगर निगम कानूनों के तहत कार्रवाई करेगा। अवैध ढांचा स्वेच्छा से नहीं हटाए जाने पर निगम खुद इसे ढहाएगा और खर्च मालिक से वसूला जाएगा।” 

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि यह घर कई सप्ताह से बंद है। कुछ लोगों का कहना है कि यादव का परिवार चुनाव प्रचार में उनका समर्थन करने बिहार गया हुआ है। यादव राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 2015 से भाजपा के सी. एन. गुप्ता विधायक हैं। खेसारी लाल यादव से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका। 

संबंधित समाचार