बाराबंकी : सगाई से दो दिन पहले युवती प्रेमी संग फरार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार : अलग-अलग स्थानों पर सगाई से दो दिन पहले युवती प्रेमी संग फरार हो गई। उधर युवक के प्रेमजाल में फंसी विवाहिता पति को छोड़कर भाग गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। पहला मामला थाना सतरिख क्षेत्र का है, यहां के वासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि गांव का ही रंजीत कुमार यादव पुत्र बुच्चू यादव 4 नवंबर को उनकी 28 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया।

परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बताया कि बेटी की सगाई 7 नवंबर को और शादी 9 मार्च 2026 को तय थी। आरोप है कि आरोपी युवक दबंग प्रवृत्ति का है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। दूसरा मामला थाना जहांगीराबाद क्षेत्र का है। यहां के निवासी एक युवक की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। 

पति का आरोप है कि गांव का ही युवक अभिषेक उर्फ राजा पुत्र मंषाराम उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसकी पत्नी का अभिषेक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 4 नवम्बर की रात विवाद के बाद वह बेटियों संग घर से चली गई। देर रात पीड़ित के मोबाइल पर एटीएम से एक हजार रुपये निकाले जाने का संदेश मिला। इसके बाद से पत्नी व बेटियों का कोई पता नहीं है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : IND vs AUS 4th T20 : भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बनाई बढ़त

संबंधित समाचार