बाराबंकी : 22 महीने से बिना फिटनेस सड़क नापता रहा ट्रक, फतेहपुर मार्ग पर हुए हादसे के बाद खुली पोल
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व देवा फतेहपुर मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। घटना का कारण बने ट्रक का गुजरे एक साल दस महीने से फिटनेस ही नहीं था और वह खुलेआम सड़क पर फर्राटा भर रहा था। यह दशा परिवहन विभाग की कलई खोलने के लिए काफी है, जिनके रहते हुए ट्रक राजस्व को चूना तो लगाते हुए आठ जिंदगियां लील गया।
बताते चलें कि सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रक व कार में हुई भीषण भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में चार एक ही परिवार से जबकि अन्य चार अलग अलग परिवारों से जुड़े थे। पीड़ित परिवारों में गम का माहौल है तो वह अभी भी हादसे की याद कर सिहर उठते हैं।
एक ओर जिला प्रशासन मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता की कवायद कर रहा तो दूसरी ओर आठ जानें लेने वाले ट्रक को लेकर हैरत भरी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा कि बीते 22 माह से ट्रक बिना फिटनेस के दौड़ रहा था। वाहन मालिक व चालक तो कमाई के फेर में लगे हुए थे, जबकि दूसरी ओर शासन को राजस्व का चूना लगाया जा रहा था।
उससे भी बड़ी बात यह कि परिवहन विभाग की कसौटी पर खरा उतरे बिना ही वाहन दूरी नापता रहा। एक ओर विभाग सख्ती के दावे कर रहा तो दूसरी ओर ट्रक से जुड़ा खुलासा विभागीय कार्यशैली की कलई खोलता है। बहरहाल बुधवार शाम को दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश जारी है।
ओवरलोड ई रिक्शा पलटने से एक की मौत
सूरतगंज: क्षमता से अधिक भार लादकर जा रहा ई रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर गांव निवासी नईम की बेटे की शादी 18 नवंबर को है। जिसके चलते वह गुरूवार की शाम सूरतगंज से किराना का समान लेकर ई-रिक्शा पर रखवाकर घर आ रहा था।
क्षमता से अधिक भार लिए ई-रिक्शा सुंदरनगर तटबंध चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा व बोझ के नीचे दबकर नईम की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। वाहन सूरतगंज का बताया जा रहा। सूचना पर पहुंचे लालपुर चौकी इंचार्ज अश्विनी सिंह ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घर वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही।
