बरेली : ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर सिपाही ने की थी आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिपाही के भाई ने बिथरी चैनपुर में आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिवकुमार ने एक महिला के लगातार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर 21 अगस्त को फंदा लगाकर आत्महत्या किया था। शिवकुमार की शादी तय होने के बाद महिला लगातार उसे प्रताड़ित कर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। अब सिपाही के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मेरठ के थाना फलावदा के ग्राम खाता निवासी आदेश कुमार ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार जो उत्तर प्रदेश पुलिस में 2021 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी 8 अप्रैल 2023 से थाना बिथरी चैनपुर में तैनाती थी। आरोप है कि शिवकुमार ग्राम बिथरी चैनपुर में सरकारी अस्पताल के सामने वाली गली में भूरे कश्यप के मकान में किराये पर रहता था। उस मकान में दो कमरे थे, जिनमें से एक कमरे में शिवकुमार और उसका साथी सिपाही सचिन तो दूसरे में सिपाही आकाश और विकास रहते थे। चारों लोगों ने खाना बनाने के लिए पिछले दस माह पहले सीता देवी नाम की महिला को चार हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से रखा था। आरोप है कि इस दौरान सीता ने शिवकुमार को फंसा लिया और ब्लैकमेल करने लगी। इसी दौरान शिवकुमार की शादी पक्की हो गई। इसकी जानकारी सीता देवी को लगी और वह उसे फंसाने की नीयत से षडयंत्र रचने लगी। साथ ही धमकी दी कि शादी उसी से करनी पड़ेगी। इसके बाद से लगातार प्रताड़ित करने लगी। शिवकुमार 13 अगस्त को छुट्टी पर घर आया था। छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी पर जाने से पहले उसने महिला के विषय में उन्हें बताया। ड्यूटी आने पर दबाव बढ़ा तो उसने 21 अगस्त को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार