रामपुर : कृत्रिम पैर से सुरेंद्र ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
रामपुर, अमृत विचार: 45 वर्षीय दिव्यांग सुरेंद्र सिंह यादव ने कृत्रिम पैर के सहारे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप 5,364 मीटर और काला पत्थर 5,545 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचकर तिरंगा लहराकर देश का गौरव बढ़ाया है। वह दुनिया के पहले दिव्यांग पर्वतारोही बनना चाहते हैं जो माउंट एवरेस्ट 8,848 मीटर और ल्होत्से 8,516 मीटर दोनों पर एक ही अभियान में सफलतापूर्वक चढ़ाई करके देश का नाम रोशन करें।
खारी कुआं स्थित कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य लक्ष्मी यादव ने बताया कि उनके भाई सुरेंद्र सिंह यादव ने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया। इस कठिन प्रशिक्षण में उन्होंने भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षुओं के साथ काम किया। कोर्स पूरा करने के बाद वह नेपाल में आइलैंड पीक 6,189 मीटर पर चढ़ाई के लिए पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण अभियान अधूरा रह गया। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। उनका आगामी अभियान अत्यंत चुनौतीपूर्ण और खर्चीला है। सुरेंद्र सिंह यादव आज उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो मानते हैं कि असंभव शब्द केवल शब्दकोश में होता है।
