Taekwondo Championship: यशस्वी, अनन्या, चांद और शुभम ने जीते स्वर्ण, ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ ने दिखाई ताकत
लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में जारी 41वीं सब जूनियर, 9वीं कैडेट और 42वीं यूपी स्टेट सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा बना रहा। मेजबान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में बढ़त बनाए रखी।
लखनऊ के यशस्वी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, चांद बाबू और शुभम ने स्वर्ण पदक जीतकर राजधानी का गौरव बढ़ाया। अब तक लखनऊ के खिलाड़ी 10 स्वर्ण, 12 रजत और 11 कांस्य पदक जीतकर शीर्ष पर चल रहे हैं। दूसरे दिन कानपुर नगर की सरिता शर्मा, बागपत की साइमा, कौशांबी के उत्सव दुबे, गोरखपुर के आयुष कुमार, प्रयागराज के अयान और मथुरा की विशाखा ने भी स्वर्ण पदक जीते।
वहीं, मेजबान लखनऊ की क्षमा जोशी, स्पर्श गुप्ता, मनिष्का सिंह और गायत्री शुक्ला ने रजत पदक हासिल किए। कांस्य पदक विजेताओं में दृश्या श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार, शिवांश यादव, चंदन कुमार, अर्णव माहेश्वरी और सत्यम यादव शामिल रहे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त देखरेख में किया जा रहा है।
