डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का तंज.... फिर तो 99℅ अधिकारी जाएगें जेल!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का कमेंट फिर एक बार सोशल मीडिया की सुर्खियो में है। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के बख्शी तालाब ब्लाक के उसरना गांव में लगी चौपाल में कहा था कि अगर कोई रिश्वत मांगे, उस बारे में सीधे उन्हे बताए, रिश्वत मांगने वाले को जेल भेजेंगे। उनका वही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मौके की तलाश में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश नहीं चूके और अपने कमेंट में लिखा कि 'फिर तो 99 प्रतिशत अधिकारी जेल चले जाएगे'।, हालांकि इस वायरल खबर पोस्ट की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर लखनऊ के बख्शी तालाब ब्लाक के उसरना गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चौपाल लगाई।

cats

वहां सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि पात्र को भटकना नहीं पड़ेगा, लेकिन उसी बीच उन्हे कहीं से पता चला कि लाभ पाने के लिए पात्रो से पहले रिश्वत मांगी जाती है, उस पर डिप्टी सीएम ने साफ-साफ कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो सीधे उन्हे बताए,ताकि उस रिश्वतखोर अधिकारी को जेल भेजा जा सके।

डिप्टी सीएम का वही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके बयान पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बड़ा चुटीला तंज़ कसा, उन्होने कमेंट करते हुए लिखा कि 'फिर तो 99 प्रतिशत अधिकारी जेल चले जाएगें' भाजपा विधायक के कमेंट पर भले ही चटकारे ली जा रहीं हो, लेकिन उनका ज़रा सा कमेंट सिस्टम की सच्चाई बयान करने के लिए काफी है।

संबंधित समाचार